Maduro को झेलना पड़ेगा America का 'कहर', US ने क्या-क्या आरोप लगाए?

  • 3:22
  • प्रकाशित: जनवरी 04, 2026

 

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी सामने आती हैं और घोषणा करती हैं कि न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट में निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी के खिलाफ गंभीर संघीय आरोप तय किए गए हैं। आरोप मामूली नहीं हैं नार्को-आतंकवाद की साजिश, कोकीन की तस्करी, अवैध हथियारों का भंडारण और अमेरिका के खिलाफ हथियार रखने की साजिश। बॉन्डी का कहना है कि यह सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि “अमेरिकी न्याय की शुरुआत” है। उनके शब्दों में साफ संदेश है अगर आरोप सही साबित होते हैं, तो यह मामला सिर्फ ड्रग तस्करी का नहीं रहेगा, बल्कि एक राष्ट्राध्यक्ष पर आतंकवाद से जुड़े सबसे बड़े आरोपों में से एक बन सकता है। अमेरिकी न्याय विभाग इसे जवाबदेही का प्रतीक बता रहा है, जबकि समर्थक इसे साहसिक कदम कह रहे हैं।