रवीश कुमार का प्राइम टाइम : ड्रग्स का ग्लोबल सरगना है तालिबान

  • 27:58
  • प्रकाशित: अगस्त 20, 2021
अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था मात्र 20 अरब डॉलर की है. एक बेहद गरीब देश है. कई लेखों को पढ़ते हुए ये जानने को मिला कि इन 20 सालों का अफगानिस्तान, भ्रष्टाचार और ड्रग्स की तस्करी के साम्राज्य का भी अफगानिस्तान है. कई बार अफगानिस्तान के बारे में छपी पुरानी खबरों पलटने से हाल की घटनाओं को समझने के धागे मिल जाते हैं. तब आपको जवाब मिलेगा कि ये कहानी पूरी तरह झूठ है, कि दुनिया को पता नहीं चला कि तालिबान कैसे इतना प्रभावशाली हो गया. उसके पास इतने संसाधन और हथियार कहां से आ गए.

संबंधित वीडियो