25 सितंबर को किसान संगठनों ने कृषि के तीन नए बिलों के खिलाफ भारत बंद का ऐलान किया है. इसी दिन मुंबई में एनसीबी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से ड्रग्स मामले में पूछताछ भी करेगी. जून महीने में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कथित इंसाफ के नाम पर गोदी मीडिया लगातार इसी मुद्दे पर कवरेज किए जा रहा है. इस कवरेज में अब दीपिका पादुकोण का नाम भी जुड़ने जा रहा है. अब इसके बीच किसान आ गए हैं तो गलती किसानों की है. किसानों की एक गलती यह भी है कि अपने खेतों में टिड्डी दलों को भगाने के लिए किसानों ने गोदी मीडिया की मदद नहीं ली.