केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साफ कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) किसी भी भारतीय नागरिक के अधिकार को नहीं छीनता है. इसको लेकर तरह-तरह की बातें फैलाई जा रही हैं. एनडीटीवी से खास बातचीत में रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'यह कानून किसी भी भारतीय नागरिक के अधिकार नहीं छीनता है. इसको लेकर भ्रांति फैलाई जा रही है. कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के चलते इसका विरोध कर रही है.