Ratan Tata के जाने से पूरा देश शोक में है. बिजनेस जगत के दिग्गजों से लेकर आम आदमी तक हर कोई उनके निधन से गमगीन है. हर किसी की आंखों में आंसू दिखाई दे रहे हैं. देशभर के लोगों ने नम आंखों से उनको विदाई दी और उनसे जुड़े किस्से याद कर रहा है.वहीं टाटा के निधन से गोवा भी गमगीन है. गोवा उनके डॉग का नाम है जिसे वो बेहद प्यार करते थे. उनके निधन के बाद अंतिम दर्शन के लिए गोवा भी वहां पहुंचा. उनके पार्थिव शरीर के पास जगह देखकर वो वहीं बैठ गया और जब उसे वहां से हटाने की कोशिश की गई तो वो वहीं जमीन पर ही लेट गया.