Books On Ratan Tata: रतन टाटा के जीवन पर एक किताब का एलान | Ratan N. Tata: A Life

  • 8:06
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2024

 

Ratan Tata a Life by Thomas mathew......haper collins द्वारा प्रकाशित किताब लांच हो गई है.... रतन टाटा वो शख्सियत थेे जो महज एक उद्योगपति ही नहीं बल्की हजारो लोगो के लिए प्रेरणा के स्त्रोत थे....उनके काम करने का तरीका हो...लोगो के लिए आत्मियता हो ...पशुओं के लिए संवेदना हो या फिर कारोबार को दुनिया के शिखर तक पहुचाने की काबलियत हो ...सब उनके व्यक्तित्व में झलकती रही ....जब हाल ही में वो गुजरे तो तमाम भारतवासियों समेत दुनिया भर से उनको याद करती श्रद्धानजलियां उनके प्रति प्रेम और भावनाओं को दर्शाती दिखी....तो अब रतन टाटा के जीवन के कई अनजाने पहलुओ को समेटे बहु प्रतिक्षित किताब आ गई है.... लेखक थामस मैथ्यू हमारे साथ है...वे खुद एक ब्यूरोक्रैट रहे और रतन टाटा के साथ करीब 30 बरस साथ रहे।

संबंधित वीडियो