Ratan Tata Death News: जब चित्रकार ने बताया उसका घर छोटा है तो सबके दुख दूर करने वाले रतन टाटा ने...

  • 6:33
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2024

Ratan Tata Death News: Ratan रतन टाटा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आये चित्रकार नीलेश मोहिते कई बार रतन टाटा से मिल चुके हैं। नीलेश बताया कि जब रतन टाटा को पता चला कि मेरा घर  छोटा है और छोटे घर मे बड़े चित्र बनना मुश्किल होता है तो उन्होंने बड़े घर के लिए बंद लिफाफे में चेक देने की कोशिश की थी. नीलेश ने बताया कि मैंने उनसे वो चेक तो नही लिया लेकिन अपने लिये काम की मांग की तो उन्होंने मेरे चित्रों की प्रदर्शनी ताज में लगवाने में मदद की थीं.

संबंधित वीडियो