मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Madhya Pradesh Dancing Traffic Policeman) रंजीत सिंह (Ranjit Singh) डांस के जरिये यातायात नियंत्रण करने की अपनी अदा को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर छाए हैं. रंजीत ने 22 साल के अपने दोस्त को सड़क हादसे में खोने के बाद यह पहल शुरू की थी. रंजीत सिंह सड़क पर माइकल जैक्सन (Michael Jackson) की मशहूर मून वॉक (Moon walk) के जरिये ट्रैफिक को बखूबी संचालित करते हैं. एमपी के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रंजीत पूरी शिद्दत और काबिलियत से जिम्मेदारी निभाते हैं और सभी उनके मुरीद हैं.