दिल्ली में पानी की सियासत के बीच केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, सीएम केजरीवाल को चुनौती दे रहे हैं कि अगर दिल्ली में पानी साफ है तो केजरीवाल अपने दफ्तरों से RO हटाएं. सीएम केजरीवाल कह रहे हैं कि पासवान को दिल्ली के पानी से कोई सरोकार नहीं है. वैसे दिल्ली जल बोर्ड ने उन जगहों से फिर से सैंपल लिए जहां से भारतीय मानक ब्यूरो ने सैंपल लिए थे.