Bihar News: Chirag Paswan की बड़ी मां Rajkumari Devi को चाचा Pashupati Kumar Paras ने घर से निकाला! बीमार हालात में पड़ी राजकुमारी देवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें ऐसी हालत में घर से बाहर निकालने की साजिश रची गई और उनके घर पर कब्जा करने का भी प्रयास हुआ. घरों पर जबरन ताले लगा दिए गए.