AAP vs BJP: आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को उनके चुनावी वादों की याद दिलाई है। AAP के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि बीजेपी ने महिलाओं को 2500 रुपये सम्मान राशि देने का जो वादा किया था, उसे रेखा सरकार ने पहली ही कैबिनेट बैठक में जुमला साबित कर दिया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP ने बीजेपी पर दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया। कुलदीप कुमार ने कहा कि बीजेपी के वादे सिर्फ चुनावी जुमले हैं और उन्हें पूरा करने की कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई है