राजस्थान : काछबली गांव बना पहला 'नशा मुक्त गांव'

  • 2:40
  • प्रकाशित: मार्च 30, 2016
शराब की लत से परेशान काछबली गांव की महिलाओं ने बेड़ा उड़ाया है नशा मुक्ति का। उन्होंने अफसरों पर दबाव डालकर इस पर वोटिंग भी करवाई। प्रशासन की निगरानी में हुए मतदान में 2,039 लोगों ने अपना मत डाला, जिनमें से 1937 लोगों का मत था कि गांव में शराब का ठेका बंद हो। यानी इस गांव के 94 फीसदी लोगों ने वोट डालकर अपने गांव को राज्य का पहला नशा मुक्त गांव बनाया।

संबंधित वीडियो