शराब की लत से परेशान काछबली गांव की महिलाओं ने बेड़ा उड़ाया है नशा मुक्ति का। उन्होंने अफसरों पर दबाव डालकर इस पर वोटिंग भी करवाई। प्रशासन की निगरानी में हुए मतदान में 2,039 लोगों ने अपना मत डाला, जिनमें से 1937 लोगों का मत था कि गांव में शराब का ठेका बंद हो। यानी इस गांव के 94 फीसदी लोगों ने वोट डालकर अपने गांव को राज्य का पहला नशा मुक्त गांव बनाया।