राज्‍यों की जंग : राजस्थान में स्पष्ट जनादेश न मिलने पर छोटे दलों के हाथ जा सकती है सत्ता की चाबी

  • 16:26
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2023
राजस्‍थान विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान होना है. राजस्‍थान में वैसे तो सीधे टक्‍कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. भले ही दोनों पार्टियां जीत का दम भर रही हैं, लेकिन दोनों ही दलों को दो बातों की चिंता सता रही है. एक तो बागी उम्‍मीदवार और दूसरी चिंता वो छोटी पार्टियां हैं जो किसी का भी खेल बिगाड़ सकती हैं. 
 

संबंधित वीडियो