हाथरस भगदड़ (Hathras Stampede) दुर्घटना (Hathras Incident) के शोक संतप्त परिवारों से मिलने के बाद कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी ने कहा, "दुख की बात है। बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है। काफी लोगों की मृत्यु हुई है..प्रशासन (UP Government) की कमी तो है और गलतियां हुई हैं...मुआवज़ा (Compensation) सही मिलना चाहिए...मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (UP CM) से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें...मुआवज़ा जल्दी से जल्दी देना चाहिए...परिवारवालों से मेरी बातचीत हुई है..."