UP के Hathras में School की 'सफलता' के लिए कक्षा-2 के मासूम की 'बलि', निदेशक और Staff गिरफ्तार

  • 34:47
  • प्रकाशित: सितम्बर 27, 2024

 

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक कार से दूसरी कक्षा के एक छात्र का शव बरामद हुआ है। आरोप है कि इस बच्चे की हत्या की गई है। हत्या की वजह तंत्र मंत्र बताई जा रही है लेकिन फ़िलहाल पुलिस ने औपचारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है। हाथरस के जिस बच्चे का शव हॉस्टल संचालक दिनेश बघेल की कार से बरामद हुआ उसके परिजनों का कहना है कि संचालक ने 23 सितंबर को बच्चे के बीमार होने की बात कही थी और जब मिलने की कोशिश की गई तो वो कभी सादाबाद तो कभी आगरा भटकाता रहा। कार से बरामद शव को जब देखा गया तो बच्चे के गले पर निशान थे जो फांसी लगाने या फिर रस्सी से गला घोंटने से ही बनता है।

संबंधित वीडियो