Hathras Stampede एक हादसा, 121 मौतें, और ज़हन में उठते कई सवाल | Hum Log

  • 41:13
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2024

Hathras Stampede Update: हाथरस (Hathras) में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई घटना में 121 लोगों की मौत हो गयी थी. अब इस मामले की जांच इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की देखरेंख में चल रही है. जांच आयोग की तरफ से कहा गया है कि उत्तर  प्रदेश सरकार का न्यायिक आयोग हर उस व्यक्ति से बात करेगा जिससे दो जुलाई को हाथरस में मची भगदड़ के मामले की जांच के लिए बात करना आवश्यक होगा. आयोग के एक अन्य सदस्य और अध्यक्ष इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने हाथरस में पत्रकारों से कहा कि न्यायिक आयोग सार्वजनिक नोटिस जारी कर स्थानीय लोगों और इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से भगदड़ के संबंध में कोई सबूत साझा करने तथा अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहेगा. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय दल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी हेमंत राव और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी भावेश कुमार भी शामिल हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यहां ये उठता है की हादसे में गई जानों का जिम्मेदार किसे माना जाए

संबंधित वीडियो