रफ्तार : बजाज लेकर आई एवेंजर की नई रेंज, जानें इनकी खासियतें

  • 19:15
  • प्रकाशित: दिसम्बर 26, 2015
एवेंजर के नए थीम को देखें तो लगता तो है कि बिल्कुल रिफ़्रेश्ड वर्ज़न है। थीम थोड़ी डार्क है, जहां काले और नीले का मेल किया गया है जो दूर से कोई ख़ास अलग नहीं लगेगा। हां नज़दीक जाने पर तब्दीली देखी जा सकती है। ग्राफ़िक्स तो औसत ही लगे, लेकिन पहिए से लेकर इंजिन तक जो ब्लैक थीम दी गई है, वो इसे स्मार्ट बनाते हैं और स्पोर्टी भी।

संबंधित वीडियो