मध्य प्रदेश के सतना में बाइक पर अपने दादा को लेकर सीधे अस्पताल के Emergency Ward पहुंचा शख्स

  • 0:52
  • प्रकाशित: फ़रवरी 11, 2024
मध्य प्रदेश के सतना में एक व्यक्ति ने अस्पताल के तमाम नियम कायदों को दरकिनार करते हुए जिला अस्पताल में बाइक लेकर अपने एक मरीज को भर्ती करा दिया. ये व्यक्ति अस्पताल में ही संविदा पर computer operator है, लेकिन उसकी धौंस इतनी थी कि उसने रास्ते में guards के कहने पर भी अपनी bike नहीं रोकी और अपने परिचित जो उसके दादा बताए जा रहे हैं को सीधे अस्पताल में emergency ward में ले गया और सीधे bed पर ही उतारा...

संबंधित वीडियो