भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सिडनी टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पर दर्शकों द्वारा नस्लवादी टिप्पणी किए जाने के मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि, 'नस्लीय गालियां देना स्वीकार नहीं किया जा सकता है, बाउंड्री लाइन पर मुझे भी बहुत ही घटिया बातें सुननी पड़ी हैं, यह बदमाशी की चरम सीमा है. मैदान पर यह सब होते देखकर दुख होता है, इस घटना पर बिना किसी देरी के और गंभीरता से काम किया जाना चाहिए. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से ही काम बनेगा.' वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी दर्शकों द्वारा भारतीय खिलाड़ियों पर हुए नस्लवादी कमेंट की कड़े शब्दों में निंदा की है और साथ ही माफी भी मांगी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में कहा है कि, यदि आप नस्लवादी दुरुपयोग में संलग्न हैं, तो आपका ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में स्वागत नहीं है'.