India Beats England: 58 सालों की प्यास... आखिरकार बुझ ही गई. वो मैदान, जो कभी भारतीय टीम के लिए मनहूसियत की मिसाल था... उसी एजबेस्टन में, अब इतिहास लिखा गया है. इंग्लैंड को उसी की ज़मीन पर धूल चटाकर भारत ने वो कारनामा कर दिखाया है, जिसका इंतज़ार क्रिकेट फैंस ने दशकों से किया था. बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पूरे 336 रनों से रौंद डाला. इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था और जवाब में पूरी टीम पांचवें दिन के दूसरे सेशन में 271 रन पर सिमट गई और इस पूरी तबाही के हीरो बने – आकाश दीप. जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट और पूरे मैच में कुल 10 विकेट झटककर अपनी पहचान पूरी दुनिया को बता दी.