भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में नस्लवाद की घटनाओं की चारों तरफ निंदा हो रही है. सिडनी टेस्ट मैच में रविवार को चौथे दिन के दूसरे सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ी मैदान के बीच एकत्रित हो गए जब स्क्वायर लेग बाउंड्री पर खड़े मोहम्मद सिराज ने अपशब्द कहे जाने की शिकायत की. इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को अपशब्द कहे जाने की शिकायत आईसीसी से की थी. वहीं इस मामले में आईसीसी सीईओ ने कहा कि हमारे खेल में भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है और वे अविश्वसनीय रूप से निराश हैं कि कुछ प्रशंसकों को लगता है कि यह घिनौना व्यवहार स्वीकार्य होगा. आईसीसी ने सिडनी ग्राउंड अधिकारियों और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा इस ओर की गई कार्रवाई का स्वागत किया है और साथ ही आगे की रिपोर्ट मांगी है.