सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से हार लंबे समय तक याद रहेगी. कई मायने में भारतीय क्रिकेट का दर्द बढ़ाती रहेगी. ये टीस देर तक भारतीय फैंस महसूस करते रहेंगे. भारत को 3-1 से सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हाथ से गई. लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने से चूके. सबसे बड़ी बात ये भी हुई कि जीत के कई मौके मिले, लेकिन नए साल में टीम इंडिया हार के साथ लौट रही है.