India vs Australia 5th Test: रोहित शर्मा ने टेस्ट रिटायरमेंट की अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने सीधे तौर पर कह दिया है कि वो अभी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. जिसने फैन्स को नए साल में बड़ी राहत दी है. वहीं, स्टार स्पोर्ट्स पर दिए अपने इंटरव्यू के दौरान रोहित ने जिस मजेदार अंदाज में सवालों का जवाब दिया है, वो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, हुआ ये कि एंकर जतिन सप्रू, रोहित शर्मा की लिगेसी का गुणगान कर रहे थे, जिसपर हिट मैन ने रिएक्ट किया. रोहित ने अपनी तारीफ सुनने के बाद मजाकिया अंदाज में कहा "अरे भाई कहीं नहीं जा रहा मैं इधर ही हूं". रोहित का यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.