IAS Pooja Khedkar के दिव्यांग सर्टिफिकेट पर सवाल, कई गड़बड़ियों का हुआ खुलासा

  • 4:13
  • प्रकाशित: जुलाई 17, 2024

Trainee IAS Officer Controversy: पूजा खेडकर के दिव्यांग certificate पर सवाल उठ रहे हैं. जांच में खुलासा हुआ है कि पूजा ने आधार कार्ड की जगह राशन कार्ड दिखाया, घर की जगह फैक्ट्री का पता दिया और अपनी आमदनी मात्र 5 लाख दिखाई है. वहीं पूजा को कार्ड में सिर्फ 7 प्रतिशत दिव्यांद दिखाया है जबकि सरकारी लाभ के लिए 40 फीसद की दिव्यांगता जरूरी होती है.

संबंधित वीडियो