QUAD Summit: क्वाड के Sidelines पर एक अहम इवेंट होगा Cancer Moonshot Signature Initiative

  • 3:09
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2024

QUAD Summit: Cancer Moonshot Signature Initiative इसके ज़रिए इंडो पैसिफ़िक क्षेत्र में नई तकनीकों, खोज से कैंसर को जल्द पकड़ पाना, इलाज कर्नाटक इस बीमारी के मरीज़ और उसके परिवार पर असर को लेकर मदद करना लक्ष्य है- ख़ासकर cervical cancer के मामले में अमेरिका में मौत का कैंसर दूसरा सबसे बड़ा कारण है भारत में कैंसर के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं और वो इस पर अमेरिका के साथ सहयोग कर रहा है और अब बाइडेन की पहल से क्वाड के लक्ष्यों में शामिल होगा असल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे बो बाइडेन की साल २०१५ में ब्रेन कैंसर से मौत हुई थी वो तब ४६ साल के थे उनकी मौत के बाद 2021-22 में बाइडेन परिवार ने कैंसर मूनशॉट प्रोग्राम शुरू किया ताकि 2047 तक चालीस लाख कैंसर से होने वाली मौत रोक सकें पहला कैंसर मूनशॉट डायलॉग इसी अगस्त दिल्ली में हुआ था

संबंधित वीडियो