अस्पताल में काटा आखिरी Cake | Pihu Singh की ये कहानी रुला देगी

  • 4:01
  • प्रकाशित: सितम्बर 13, 2025

 

Rajasthan News: जालोर की 27 वर्षीय प्रियंका सिंह, जिन्हें प्यार से पीहू बुलाया जाता था, ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के सामने हार नहीं मानी। उदयपुर के अस्पताल में अपने आखिरी पलों में भी उन्होंने मुस्कुराते हुए केक काटा और परिवार को हिम्मत दी। 25 अगस्त को ICU में जन्मदिन मनाकर और 2 सितंबर को अंतिम सांस तक, पीहू की हंसी और हौसले ने सबके दिलों को छू लिया। उनकी कहानी सिखाती है कि चाहे जिंदगी कितनी भी मुश्किल हो, उसे हंसते हुए जीना चाहिए।

संबंधित वीडियो