Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 बेकसूर लोगों का धर्म पूछ कर आतंकवादियों ने उनका नरसंहार कर दिया लेकिन, पिछले दिनों पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सरकार पर आरोप लगाया कि वो NIA यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जांच के बारे में क्यों नहीं बता रही है. चिदंबरम ने ये भी पूछा कि ये कैसे मान लिया गया- आतंकी पाकिस्तान से आए थे. संसद में चर्चा के दौरान सरकार ने चिदंबरम के सवालों का जवाब दे दिय .लेकिन अब पूरे के पूरे 11 सबूतों के साथ ये तथ्य सामने आए हैं कि 28 अप्रैल को पहलगाम अटैक के जिन 3 आतंकियों को मुठभेड़ में मारा गया, वो पाकिस्तानी ही थे. आपको दिखाते हैं, वो 11 सबूत क्या हैं.