Putin India Visit: 5 लेयर सिक्योरिटी से 10 सौदों तक, ऐसा रहेगा राष्ट्रपति पुतिन का पूरा शेड्यूल

  • 22:06
  • प्रकाशित: दिसम्बर 04, 2025

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को भारत आ रहे हैं. अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के लिए पुतिन गुरुवार शाम 6 बजे के करीब दिल्ली पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके सम्मान में एक प्राइवेट डिनर की मेबानी करेंगे. पुतिन की इस यात्रा का व्यापक मकसद खासकर ऐसे समय में भारत-रूस सामरिक और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करना है, जब भारत के अमेरिका के साथ संबंधों में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. #russiaukrainewar #putinstatement #trumpeaceplan #europecrisis #globalpolitics #worldnews #russiaeurope #ukrainewarupdate #breakingnews #internationalaffairs #latestnewsinhindi #ndtvindia #breakingnews #ndtvindia

संबंधित वीडियो