रफ़ाल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस और राहुल गांधी के निशाने पर हैं. राहुल गांधी की चुनावी सभाओं में चौकीदार चोर है के नारे लगे. इसके बाद बीजेपी ने इसकी काट के लिए 'मैं भी चौकीदार' मिशन लॉन्च किया. अब पूरे पंजाब के चौकीदार मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलकर उन तमाम राजनीतिक दलों की शिकायत करने जा रहे हैं जो उन्हें अपने चुनावी फ़ायदे के लिए बदनाम कर रहे हैं.