NSG Commandoes: जानिए NSG कमांडोज की शौर्य, बलिदान और देशभक्ति की कहानी, जो आतंकवाद से लड़कर देश को सुरक्षित रखते हैं। 26/11 के शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन और अन्य वीरों की गाथा से लेकर अक्षरधाम और पठानकोट जैसे मिशनों तक, NSG की वीरता और ‘सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा’ के मंत्र को सलाम