Gujarat Surat News: गुजरात के सूरत में सब्जी चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने मां-बेटी की जमकर पिटाई कर दी। दोनों को बाल पकड़कर खींचा गया, लात-घूंसे बरसाए गए और डंडे से भी पिटाई की गई। पिटाई का आरोप एक सिक्योरिटी गार्ड और कुछ और लोगों पर लगा है। ये घटना 6 अप्रैल की सूरत APMC की है। हैरानी की बात ये है कि इस दौरान वहां खड़े लोग चुपचाप देखते रहे, किसी ने भी मां-बेटी को बचाने की कोशिश नहीं की। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।