आज NSG (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) अपना 40वां स्थापना दिवस मना रहा है. 1984 में स्थापित इस बल ने देश को आतंकवाद और बंधक संकटों से सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाई है. इस मौके पर दिल्ली स्थित मुख्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जहां बल के जवानों की बहादुरी और उपलब्धियों को सराहा जाएगा. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने भी NSG को बधाई दी है, इसकी वीरता और समर्पण की प्रशंसा की है.NSG यानी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard) भारत की एक विशेष सुरक्षा बल है, जिसे आतंकवाद से निपटने और संवेदनशील ऑपरेशनों को अंजाम देने के लिए बनाया गया है. इसकी स्थापना 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार और इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुई थी, ताकि आतंकी हमलों और बंधक संकट जैसी आपातकालीन स्थितियों से तुरंत निपटा जा सके. प्रधानमंत्री से लेकर अन्य वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो ही तैनात रहते हैं.