दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर हैं. इस दौरान केजरीवाल ने पंजाब के फिल्लौर में टाउन हॉल किया और इस कार्यक्रम में भगवंत मान भी उनके साथ मौजूद थे. जहां भगवंत मान ने कहा कि हम किसी की बुराई करने के लिए नहीं आए हैं, वहीं केजरीवाल ने भी अपने वादों को दोहराया. उन्होंने कहा कि पंजाब को ईमानदार सीएम चाहिए.