पुलवामा हमला बीते कुछ समय से सभी की बीच चर्चाओं में रहा है. अब एक बार फिर वह चर्चाओं में है लेकिन इस बार किसी गलत कारणों से नहीं बल्कि धार्मिक सद्भाव को लेकर. दरअसल, पुलवामा में मुसलमान और पंडित मिलकर 80 साल पुराने मंदिर की मरम्मत करा रहे हैं. हाल में देशभर में कश्मीरियों पर होने वाले हमलों को लेकर काम रुका हुआ था. इसी मंदिर से सटी हुई जामिया मस्जिद है.