राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के बयान पर घमासान मच गया है.उन्होंने पुलवामा अटैक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसके बाद राजस्थान की राजनीति में उबाल आ गया है. सुखजिंदर रंधावा ने सवाल किया है कि कहीं चुनाव जीतने के लिए, तो नहीं करवाया गया था पुलवामा हमला? वैसे, बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस के कुछ नेता पुलवामा हमले को लेकर सवाल उठा चुके हैं.