Sehat ki Pathshala, Ep- 9 : सोरायसिस के सही कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है, ऐसे में इसका इलाज किस हद तक संभव है ये जानना जरूरी है. आइए सेहज की पाठशाल (Sehat ki Pathshala) के इस एपिसोड में अनिता शर्मा (Anita Sharma) के साथ जानते हैं क्या होता है सोरायसिस, इसके लक्षण, कारण, प्रकार और उपचार के बारे में. एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डर्मेटोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ अमित बांगिया (Dr. Amit Bangia) से कि सोरायसिस का क्या इलाज है.