अस्थमा एक पुरानी श्वसन रोग है जिसमें फेफड़ों के वायुमार्ग (airways) में सूजन हो जाता है. इससे सांस लेने में कठिनाई होती है, खांसी आती है, सीने में जकड़न महसूस होती है और सांस लेते समय घरघराहट की आवाज भी आ सकती है.