दक्षिण कर्नाटक के कटिपल्ला में कथित तौर पर हिंदूवादी संगठन से जुड़े एक शख़्स दीपू की हत्या के बाद से तनाव है. गुरुवार को बीजेपी और हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सुरतकल में प्रदर्शन किया. ये लोग दीपू का शव बिना जानकारी के अस्पताल से उसके घर ले जाए जाने से नाराज़ थे. दरअसल इन लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन की तैयारी की थी, लेकिन पुलिस ने शव यात्रा निकालने की इजाज़त नहीं दी थी.