रवीश कुमार का प्राइम टाइम : गालिब के मोहल्‍ले में भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन

  • 1:22
  • प्रकाशित: जनवरी 17, 2020
दिल्ली में शाहीन बाग के अलावा खुरेजी में महिलाओ का नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन चल रहा है. लेकिन बल्लीमारान का प्रदर्शन भी मीडिया से दूर चुपचाप अपनी रफ्तार से कई हफ्तों से चला जा रहा है. दिल्ली के विद्वानों को पता भी नहीं होगा कि ग़ालिब के मोहल्ले में कई हफ्ते से प्रदर्शन चल रहा है. कहीं हम इन प्रदर्शनों को समझने की जल्दी में तो नहीं हैं, लेकिन ये लोग जल्दी में नहीं हैं तभी ग़ालिब के मोहल्ले बल्लीमारान में हर शाम सात से सवा सात दुकानदार बैनर पोस्टर लेकर नागरिकता कानून के विरोध में अपनी दुकानों के बाहर खड़े हो जाते हैं. इनके प्रदर्शन का तरीका जुदा है. न इन्हें दुकान बंद करनी पड़ रही है और न ही रास्ता जाम हो रहा है.

संबंधित वीडियो