कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) सोमवार को असम (Assam) के चाय बगान वाले लखीमपुर क्षेत्र में चुनावी प्रचार के लिए पहुंची हुईं थीं. इस दौरान उनसे मिलने के लिए काफी तादाद में लोग और कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. प्रियंका गांधी वाड्रा असम में दो दिनों के दौरे पर पहुंची हुईं हैं. सोमवार को उनका चुनावी प्रचार का पहला दिन था. मंगलवार को भी उनका कई जगहों पर कार्यक्रम है. इसके अलावा वो प्रदेश पार्टी के कई सदस्यों से मुलाकात करेंगी और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा करेंगी. प्रियंका गांधी की सबसे ज्यादा कोशिश रहेगी कि वो चाय बगानों में काम करने वाले ट्राइबल लोगों से मिले और उनकी समस्याओं को सुने.