किसान आंदोलन पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, 'सरकार किसानों की आवाज सुन नहीं रही है, ये स्पष्ट है. कोई कुछ भी कहे, कोई कुछ भी करे लेकिन किसान तो बैठे हैं न बॉर्डर पर. लाखों किसान एक महीने से बॉर्डर पर बैठे हैं. उनकी आवाज कौन सुन रहा है. वो एक ही चीज कह रहे हैं कि हमें चोट पहुंच रही है. हमें दुख पहुंच रहा है, हम नहीं बर्दाश्त कर पाएंगे, हम नहीं सह पाएंगे ये नए कानून.'