कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को मोदी सरकार की वैक्सीन नीति पर सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि भारत सरकार ने वैक्सीन के आर्डर में देरी क्यों की. जब दुनिया के कई देश पिछले साल गर्मियों से ही आर्डर कर रहे थे भारत ने इस साल जनवरी में करना क्यों शुरु किया. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि जनवरी और मार्च 2021 के बीच सरकार ने 6 करोड़ वैक्सीन का निर्यात क्यों किया, जबकि इस बीच सिर्फ़ साढ़े तीन करोड़ भारतीयों को वैक्सीन दिया गया. उन्होंने कहा कि इन सवालों का जवाब देना पड़ेगा.