जालंधर के 'कुल्हड़ पीज्जा कपल' के नाम से वायरल हो रहा निजी वीडियो

  • 2:58
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2023
जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पीज्जा कपल के नाम से वायरल हो रहे निजी वीडियो का मुद्दा आज पूरे दिन सोशल मीडिया पर छाया रहा. सोशल मीडिया पर हजारों मीम वायरल हो रहे हैं. इन सबसे आहत कुल्डड़ पीज्जा के मालिक सहज अरोड़ा ने वीडियो जारी किया है. वे कहते हैं कि जिस तकलीफ से गुजर रहे हैं, वह हमीं जानते हैं. पता नहीं हम जिंदा रहेंगे भी या नहीं.