कोरोना के इस कठिन समय में मेडिकल कर्मचारियों के साथ आशा कर्मचारी भी कड़ी मेहनत कर रही हैं. कई आशा कार्यकर्ताओं की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है. इन कर्मचारियों को जो सुविधा मिलनी चाहिए थी, वो नहीं मिल रही है. 7 अगस्त को देशभर में 6 लाख से अधिक आशा कर्मचारी सड़क पर उतरी थीं. इससे एक दिन पहले, 6 अगस्त को बिहार के विभिन्न जिलों में आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था.