Pahalgam Terror Attack: Baramulla में मारे गए Terrorists के पास क्या-क्या मिला? | Jammu Kashmir

  • 4:51
  • प्रकाशित: अप्रैल 23, 2025

Pahalgam Terror Attack: चॉकलेट, सिगरेट के पैकेट, पाकिस्तानी करेंसी और ढेर सारा गोला-बारूद...ये सब कुछ मिला है उन आतंकियों के पास से जिन्हें पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने मौत की नींद सुला दिया है. हालांकि इन आतंकियों का खात्मा बारामूला में उस वक्त किया गया जब ये पाकिस्तान से भारत में घूसने की कोशिश कर रहे थे हो सकता है कि ये वही आतंकी हो जिन्होंने पहलगाम में कायराना हरकत की. ये भी हो सकता है कि ये आतंकी जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकियों के साथी होंगे जो अपने साथियों को असलहा पहुंचाने आए हों, जंग में उनका साथ देने आए हों लेकिन इनके नापाक इरादों को भारतीय सेना की गोलियों ने भून डाला है.

संबंधित वीडियो