हमें नहीं मालूम था कि हमारे नेता विश्व साइकिल दिवस भी मना सकते हैं. ऐसा नहीं है कि साइकिल का संबंध राजनीति से नहीं है. तेल की कीमत के विरोध के लिए साइकिल एक अनिवार्य तत्व है. इन सब के बीच सवाल यह है कि कश्मीरी पंडितों के दर्द का हमसफर कहा है, विकास के चक्र में साइकिल कहा है?