सरकार कहती है साल 2022 तक सभी को पक्के मकान मिल जाएंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ... दावे हैं इश्तहार भी है मगर सच्चाई क्या है जमीन पर जाने से पता चलती है... इसी साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब लाइट हाउस प्रोजेक्ट का वर्चुअल शिलान्यास कर रहे थे और उसी दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जाने वाले मकानों की राशि हितग्राहियों के खाते में सीधी डाली जा रही है ,बिचौलियों का काम खत्म कर दिया गया है और मकानों का निर्माण कार्य तय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा. लेकिन घर होने के बावजूद बेघर होने का दुख किस तरह से लोगों को अंदर से जख्मी किए जा रहा है. अनुराग द्वारी की ये रिपोर्ट देखिए