वायरल बुख़ार ने यूपी में उत्पात मचाया हुआ है. अभी कोरोना की दूसरी लहर में यहां गंगा के किनारे लाशों को दफनाने और कफन तक हटा देने की खबरों के बीच ऐसे भी बयान आए कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया गया है. वो सुधार भी बुख़ार की भेंट चढ़ गया है. बदहवास भाग रहे मां बाप की ये तस्वीरें बता रही हैं कि यूपी की जनता के भीतर ही जनता के लिए कोई सहानुभूति नहीं बची है. हर मामूली बीमारी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रही है लेकिन रस आ रहा है सांप्रदायिक बयानों में. जिस राज्य की आधी से अधिक आबादी दो वक्त के राशन के लिए प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण योजना पर निर्भर है उसे अब्बाजान का चूरन दिया जा रहा है.