एक जनवरी से अभी तक जो डेंगू के एलाइसा टेस्ट पॉजिटिव आए हैं मरीज वो 252 हैं चूंकि एलाइसा टेस्ट ही कंफर्मेटिव है इसलिए जब तक उसमें पॉजिटिव नहीं आते हैं तब तक हम लोग नहीं करते हैं उसको पॉजिटिव, इसके अतिरिक्त डेंगू के लिए हमारी टीमें शहर भर में लगी हैं नगर निगम के सहयोग से काम कर रहे हैं। लार्वा का विनष्टीकरण काम हो, हम लोगों ने 50 हजार के करीब गम्बूसिया मछली बांट दी हैं अभी तक, गम्बूसिया मछली घर के आसपास प्लॉट वगैरह में पानी में वो मछली डाल दी जाए तो वो पूरे लार्वा खा जाती है। हमारी टीम फॉगिंग का काम कर रही है और लार्वा जहां पाए जा रहे हैं वहां पर हम लोग पैनल्टी भी लगा रहे हैं लोगों पर.