Dengue In Delhi: Monsoon के मौसम और इसके बाद के कुछ महीनों में डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों का खतरा अधिक देखा जाता है। हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि देश के कई राज्यों में डेंगू के मरीजों के केस बढ़ गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल (एनसीवीबीडीसी) के आंकड़ों के अनुसार भारत में इस साल अब तक 19,447 से अधिक डेंगू के मामले दर्ज किए गए वहीं इसके कारण 16 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ सितंबर-अक्तूबर के महीनों को सबसे चुनौतीपूर्ण मानते हैं, हर साल इन महीनों में डेंगू का प्रकोप अधिक होता है।